सारस न्यूज, किशनगंज।
जिले के तीनों नगर निकाय नगर परिषद किशनगंज, नपं ठाकुरगंज एवं बहादुरगंज में चुनाव की सरगर्मी तेज हो गयी है। तीनों निकाय के कुल 1,23,211 मतदाता प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। कुल 64 वार्ड में 156 मतदान केंद्र पर मतदान कराया जाएगा। इसमें नगर परिषद किशनगंज के 34 वार्ड के 102 मतदान केंद्र पर 86 हजार 370 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। वहीं नगर पंचायत बहादुरगंज में 18 वार्ड के 35 मतदान केंद्र पर 23 हजार 980 मतदाता मतदान करेंगे।
जबकि सबसे कम ठाकुरगंज में 12 वार्ड के 19 मतदान केंद्र पर 12 हजार 861 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इधर नगर निकाय चुनाव में मात्र दस दिन बचे हैं। ऐसे में उम्मीदवारों का डोर- टू – डोर संपर्क तेज हो गया है। इस बार उम्मीदवार बाहरी आडंबर से परहेज कर रहे हैं। बाहर पोस्टर, बैनर आदि कम दिख रहे हैं। माइकिंग का शोर भी कम सुनाई दे रहा है।
कुछ उम्मीदवारों की गाड़ियां ही प्रचार के लिए सड़कों पर दिख रही है। अधिकांश प्रत्याशी चुनाव आयोग द्वारा तय किए गए खर्च के दायरे में ही रह कर चुनाव प्रचार में लगे हैं। वहीं उम्मीदवारों को सिंबल मिल गया तो अब अपने-अपने वार्डों में प्रचार-प्रसार में जान फूंक दी है। कोई वायुयान, कोई ताला चाबी, कोई चारपाई का निशान लेकर मतदाताओं के पास जाकर अपनी नैया पार लगाने की गुहार लगा रहे हैं।
लेकिन इस बार तो मतदाताओं का पलड़ा इसलिए भारी है कि अब उन्हें अपने पार्षद के अलावा मुख्य पार्षद व उप मुख्य पार्षद का भी भाग्य को टटोलना है। पहले वार्ड पार्षद तक ही मतदाताओं का अधिकार सीमित था। अब वार्ड पार्षद का पलड़ा इसलिए कमजोर हो गया है कि उन्हें मुख्य पार्षद व उप मुख्य पार्षद को चुनने का अधिकार खत्म हो गया है। पहली बार सीधे तौर पर मुख्य पार्षद व उप मुख्य पार्षद मतदाताओं द्वारा चुने जाने से दोनों पदों के उम्मीदवारों वार्डों में खूब पसीने बहा रहे हैं। हर कोई नगर क्षेत्र में विकास के बयार बहाने की बात कर मतदाताओं को रिझाने में लगे हैं। लेकिन वो तो चुनाव परिणाम ही बताएगा कि जनता किन्हें सिर आंखों पर बिठाती है और किन्हें नकार देती है।
वैसे जिले के उक्त तीन नगर निकायों का चुनाव 10 अक्टूबर को व परिणाम 12 अक्टूबर को घोषित होना है। ज्यों ज्यों चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है उम्मीदवारों की बैचेनी बढ़ती जा रही है। उम्मीदवार दिन रात एक कर मतदाताओं को अपने पक्ष में करने की जुगत में लगे हैं।