भारत नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी 12 वीं बटालियन की सी कंपनी कंचनबाड़ी बीओपी के जवानों ने गुरुवार की सुबह सीमा पर तस्करी के 4 मवेशियों को जब्त किया है। जवानों की कार्रवाई में तस्कर मौका देख मवेशियों को छोड़ फरार होने में सफल रहे। कोढ़ोबाड़ी थाना में अज्ञात तस्कर के खिलाफ पशु क्रूरता के तहत मामला दर्ज किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार अहले सुबह कंचनबाड़ी बीओपी ने जवान बॉडर पीलर संख्या 146 के समीप नाका गश्ती कर रहे थे। इसी दौरान सीमावर्ती दरगाह बस्ती के समीप एक अज्ञात व्यक्ति मवेशियों को दौड़ाते हुई नेपाल की और से तेजी से भारतीय क्षेत्र की और ला रहा था।
यह देख जवानों ने घेराव कर पकड़ने का प्रयास किया, पर नाका पार्टी को देख तस्कर मवेशियों को छोड़ नेपाल की ओर भाग निकले। मौके से जवानों ने 4 मवेशियों (तीन गाय एक बछड़ा) को जब्त करते हुए तत्काल कैम्प ले आए। कंपनी कमांडर असिस्टेंट कमांडेंट कृष्ण कुमार ने बताया कि कागजी प्रक्रिया पूरी कर सभी जब्त मवेशियों को कोढ़ोबाड़ी थाना के सुपुर्द कर अज्ञात तस्कर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
सारस न्यूज टीम, दिघलबैंक।
भारत नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी 12 वीं बटालियन की सी कंपनी कंचनबाड़ी बीओपी के जवानों ने गुरुवार की सुबह सीमा पर तस्करी के 4 मवेशियों को जब्त किया है। जवानों की कार्रवाई में तस्कर मौका देख मवेशियों को छोड़ फरार होने में सफल रहे। कोढ़ोबाड़ी थाना में अज्ञात तस्कर के खिलाफ पशु क्रूरता के तहत मामला दर्ज किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार अहले सुबह कंचनबाड़ी बीओपी ने जवान बॉडर पीलर संख्या 146 के समीप नाका गश्ती कर रहे थे। इसी दौरान सीमावर्ती दरगाह बस्ती के समीप एक अज्ञात व्यक्ति मवेशियों को दौड़ाते हुई नेपाल की और से तेजी से भारतीय क्षेत्र की और ला रहा था।
यह देख जवानों ने घेराव कर पकड़ने का प्रयास किया, पर नाका पार्टी को देख तस्कर मवेशियों को छोड़ नेपाल की ओर भाग निकले। मौके से जवानों ने 4 मवेशियों (तीन गाय एक बछड़ा) को जब्त करते हुए तत्काल कैम्प ले आए। कंपनी कमांडर असिस्टेंट कमांडेंट कृष्ण कुमार ने बताया कि कागजी प्रक्रिया पूरी कर सभी जब्त मवेशियों को कोढ़ोबाड़ी थाना के सुपुर्द कर अज्ञात तस्कर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
Leave a Reply