Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

दो बोतल विदेशी शराब के साथ चार व्यक्ति को बहादुरगंज पुलिस ने दारुल उलूम चौक के समीप से किया गिरफ्तार, भेजा जेल।

देवाशीष चटर्जी, सारस न्यूज़, बहादुरगंज।

बिहार में लागू शराबबंदी कानून का सख्ती से पालन हेतु किशनगंज पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर बहादुरगंज पुलिस के द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है। वही इसी कड़ी में आगामी दुर्गा पूजा एवं नगर के चुनाव को मद्देनजर रखते हुए क्षेत्र में शांतिपूर्ण माहौल एवं विधि व्यवस्था को बरकरार रखने के उद्देश से बहादुरगंज पुलिस के द्वारा एलआरपी चौक स्थित मध निषेध चेक पोस्ट के समीप वाहन जांच के क्रम में किशनगंज की ओर से आ रही एक बोलेरो पुलिस को वाहन जांच करते देख भागने लगा। जिसका पीछा कर दारुल उलूम चौक के समीप बहादुरगंज पुलिस ने उक्त वाहन को रोककर तलाशी लेने का कार्य किए। जहां तलाशी के क्रम में वाहन में उक्त बोलरो वाहन में छुपाकर रखी गई दो बोतल 750 एमएल की विदेशी शराब को मौके से बरामद किया गया साथ ही साथ वाहन में सवार चारों व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए थाना लाया।

जहां थाना परिसर में थानाध्यक्ष के निर्देश पर ब्रेथ इनेलाइजर मशीन से जांच करने पर शराब का सेवन किए होने की भी पुष्टि हुई। तदोपरांत पकड़ाए चारो आरोपी मदनलाल यादव पिता प्रभात यादव साकिन टिगरिया, विजेश कुमार पिता बनवारी लाल साकीन भूतेरा, महेश कुमार यादव पिता मोहनलाल साकीन गढ़चौमू तीनो जिला जयपुर राजस्थान निवासी एवं रजनीश कुमार सिंह पिता राकेश सिंह साकिन बमरौली शाहजहांपुर उत्तरप्रदेश निवासी के विरुद्ध बहादुरगंज थाना कांड संख्या 256/22 के तहत मामला दर्ज कर सभी आरोपियों को आज जेल भेज दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *