सारस न्यूज टीम, दिघलबैंक।
एसएसबी 12वीं बटालियन ए कंपनी दिघलबैंक की सीमा चौकी डुब्बाटोली बीओपी के जवानों ने शुक्रवार देर शाम भारत-नेपाल सीमा क्षेत्र में भारी मात्रा में कपड़ा को जब्त किया है। जानकारी के अनुसार शुक्रवार शाम डुब्बाटोली बीओपी के जवान बॉडर पीलर संख्या 135 के समीप नाका लगाए हुए थे। इस दौरान जवानों की नजर एक व्यक्ति पर पड़ा जो भारी मात्रा में कपड़ों की खेप को लिए तस्करी के नियत से नेपाल ले जाने की कोशिश कर रहा था।
तभी जवानों ने कार्रवाई करते हुए व्यक्ति को तस्करी के कपड़ों के साथ पकड़ लिया। जवानों ने व्यक्ति के पास से 18 किस्म के दर्जनों रेडीमेड सूट, टीशर्ट, बेबी सूट, लेडिस सूट आदि को बरामद करते हुए जब्त किया है। कंपनी कमांडर ने बताया कि जब्त कपड़ों को कस्टम के हवाले कर दिया गया है।