सारस न्यूज टीम, किशनगंज।
भारतीय जनता पार्टी नेताओं ने गांधी जयंती के अवसर पर गांधी घाट स्मारक पर जाकर पुष्पांजलि कर महात्मा गांधी को श्रद्धा सुमन अर्पित किया और गांधी जी के बतलाए मार्ग, सत्य और अहिंसा पर चलने का संकल्प लिया। इस अवसर पर पंकज कुमार साहा उर्फ मानू , हरि अग्रवाल, जय किशन प्रसाद कुशवाहा अधिवक्ता, गौतम पोद्दार, कुमार विशाल उर्फ डब्बा, विक्की, फारूक आलम, गोपाल अग्रवाल सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ता शामिल थे। दूसरी ओर टेढ़ागाछ के चिल्हनियां पंचायत के शक्तिकेंद्र सुहिया हाट में भाजपा मंडल अध्यक्ष रवि कुमार दास की अध्यक्षता में महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री जयन्ती को सेवा पखवाड़ा सप्ताह के रूप में मनाया गया।
कार्यकर्ताओं ने दोनों नेताओं के तैलचित्र पर माल्यार्पण किया। वहीं स्वच्छता अभियान के तहत दुर्गा मंदिर प्रांगण में साफ सफाई किया गया। कार्यक्रम में लखनलाल पंडित, रामबरन सिंह,देव मोहन सिंह, सीताराम मंडल, जगदीश सिंह मंडल, मुकेश कुमार सिंह, संतोष यादव, अरुण कुमार, डॉ अरुण सिंह जोगी, सैनी धर्मेंद्र सिंह मिलन सिंह, आशा देवी सहित कई कार्यकर्ता व ग्रामीण मौजूद रहे।