सारस न्यूज़ टीम, सारस न्यूज़।
नगर निकाय चुनाव में आरक्षण पर हाईकोर्ट के फैसले के बाद पटना समेत इन जगहों के चुनाव पर रोक लग गयी है। पटना हाईकोर्ट ने नगर निकाय में पिछड़ा-अति पिछड़ा को आरक्षण देने से इनकार कर दिया है। ऐसे में पिछड़ा-अति पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित सीटों पर चुनाव अधर में लटक गया है। मेयर पद के लिए भागलपुर में अति पिछड़ा वर्ग (महिला), बिहारशरीफ में अति पिछड़ा वर्ग और मुजफ्फरपुर में अति पिछड़ा वर्ग के लिए सीट आरक्षित है। वहीं डिप्टी मेयर के लिए पटना में अति पिछड़ा वर्ग (महिला), भागलपुर में अति पिछड़ा वर्ग और मुजफ्फरपुर में अति पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित है। हाईकोर्ट के फैसले के बाद यहां के चुनाव पर रोक लग गयी है।
पटना हाईकोर्ट ने बिहार के पिछड़ा वर्गों को आरक्षण दिए जाने के मुद्दे पर आज निर्णय सुनाया। कोर्ट ने स्पष्ट किया कि प्रावधानों के अनुसार तब तक स्थानीय निकायों में ईबीसी के लिए आरक्षण की अनुमति नहीं दी जा सकती, जब तक सरकार 2010 में सुप्रीम कोर्ट द्वारा निर्धारित तीन जांच अर्हताएं नहीं पूरी कर लेती।
19 नगर निगमों में नौ जगहों पर महिला और उप महापौर महिलाओं के लिए आरक्षित किया गया है, जबकि अनुसूचित जाति के लिए गया नगर निगम और समस्तीपुर नगर निगम में महापौर और उप महापौर का पद आरक्षित किया गया है। अति पिछड़ा वर्ग के लिए महापौर के तीन पद आरक्षित किये गये हैं। इनमें बिहारशरीफ, भागलपुर और मुजफ्फरपुर की महापौर व उप महापौर पद के लिए पटना नगर निगम, भागलपुर और मुजफ्फरपुर नगर निगम के पद आरक्षित किये गये हैं।
मेयर पद का आरक्षण:-
बेतिया – अनारक्षित – महिला
बिहारशरीफ – अनारक्षित – महिला
भागलपुर – अति पिछड़ा वर्ग – महिला और पुरुष कोई भी
मुंगेर – अनारक्षित – महिला और पुरुष कोई भी
मुजफ्फरपुर – अति पिछड़ा वर्ग – महिला और पुरुष कोई भी
मधुबनी – अनारक्षित – महिला और पुरुष कोई भी
मोतिहारी – अनारक्षित – महिला और पुरुष कोई भी
समस्तीपुर – एससी – महिला और पुरुष कोई भी
सहरसा – अनारक्षित – महिला और पुरुष कोई भी
सासाराम – अनारक्षित – महिला
सीतामढ़ी – अनारक्षित – महिला और पुरुष कोई भी
डिप्टी मेयर पद का आरक्षण:-
आरा – अनारक्षित – महिला
कटिहार – अनारक्षित – महिला और पुरुष कोई भी
गया – एससी – महिला
छपरा – अनारक्षित – महिला और पुरुष कोई भी
दरभंगा – अनारक्षित – महिला
पटना – अति पिछड़ा वर्ग – महिला
पूर्णिया – अनारक्षित – महिला
बेगूसराय – अनारक्षित – महिला
बेतिया – अनारक्षित – महिला
बिहारशरीफ – अनारक्षित – महिला
भागलपुर – अति पिछड़ा वर्ग – महिला और पुरुष कोई भी
मुंगेर – अनारक्षित – महिला और पुरुष कोई भी
मुजफ्फरपुर – अति पिछड़ा वर्ग – महिला और पुरुष कोई भी
मधुबनी – अनारक्षित – महिला और पुरुष कोई भी
मोतिहारी – अनारक्षित – महिला और पुरुष कोई भी
समस्तीपुर – एससी – महिला और पुरुष कोई भी
सहरसा – अनारक्षित – महिला और पुरुष कोई भी
सासाराम – अनारक्षित – महिला
सीतामढ़ी – अनारक्षित – महिला और पुरुष कोई भी


















Leave a Reply