सारस न्यूज टीम, कोचाधामन।
कोचाधामन प्रखंड क्षेत्र में 20 जगहों पर इस वर्ष दुर्गा पूजा हो रही है। जिसके लिए पूजा कमिटी को लाइसेंस प्रशासन के द्वारा दिया गया है । कोचाधामन थानाध्यक्ष आरिज एहकाम ने बताया कि कोचाधामन थाना क्षेत्र अंतर्गत 18 जगहों पर तथा बिशनपुर ओपी थाना क्षेत्र अंतर्गत 02 जगहों पर इस वर्ष दुर्गा पूजा हो रही है । थाना क्षेत्र में कोई भी पूजा स्थल संवेदनशील नहीं है । शांतिपूर्ण माहौल में दुर्गा पूजा संपन्न कराने को लेकर प्रखंड के सभी पूजा पंडालों में मजिस्ट्रेट व पुलिस बल के जवानों की तैनाती की गई। वही दुर्गा पूजा जैसे बड़े त्योहार के दौरान कोचाधामन पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क व सजग है, वही कोचाधामन प्रखंड क्षेत्र में कोचाधामन थाना के द्वारा लगातार पेट्रोलियम व गश्ती की जा रही है ।