Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

राज्य चिकित्सक संघ के आह्वान पर पीएचसी टेढ़ागाछ में चिकित्सकों ने ओपीडी सेवा कार्य का किया बहिष्कार ।

देवाशीष चटर्जी, सारस न्यूज, टेढ़ागाछ (किशनगंज)

प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी कुंदन कुमार ने बताया कि राज्य चिकित्सक संघ के डॉक्टर रंजीत कुमार महासचिव भासा, के आह्वान पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र टेढ़ागाछ में एक दिवसीय ओपीडी कार्य का बहिष्कार छः अक्टूबर को सभी चिकित्सा पदाधिकारी के उपस्थिती में किया गया। उन्होंने यह भी बताया कि इसमें इमरजेंसी सेवा तथा राष्ट्रीय प्रोग्राम को यथावत जारी रखा गया है।

चिकित्सकों के तरफ से बताया गया कि हम लोग मजबूर होकर ओपीडी कार्य का बहिष्कार करने का निर्णय लिए है। हम लोग राज्य सरकार से बात करने की एक निश्चित तिथि निर्धारित करना चाहते हैं। सरकार को अपनी समस्याओं से अवगत कराना चाहते हैं। पर सरकार हम लोगों की समस्याओं को सुनने के लिए आज तक कोई तिथि निर्धारित नहीं कर रही है। जिससे चिकित्सीय कार्य करने में हमलोग असहज महसूस कर रहे हैं। सरकार से हम लोगों की मुख्य मांग है कि चिकित्सकों की ड्यूटी के घंटों का निर्धारण हो।

दूसरा समुचित मानव बल उपस्थित कराया जाए। तीसरा सीएल ,गवाही या ट्रेनिंग में जाने पर प्रतिस्थानी की व्यवस्था सरकार करे। वैकल्पिक ग्रामीण भत्ता दिया जाए, चिकित्सकों का ऐच्छिक गृह जिला में पोस्टिंग की जाय, कनीय अधिकारियों द्वारा अपमानित करना बंद हो, पे विसंगति को अविलंब दूर किया जाए, संविदा पर किए गए कार्य अवधि की गणना डीएसपी दिए जाने हेतु की जाए, सेवा अवधि का विनियमन किया जाए आदि 17 सूत्री मांगों को सरकार के समक्ष रखा गया है।

चिकित्सकों का कहना है कि सरकार के तरफ से बातचीत के लिए तिथि का निर्धारण नहीं किया जाता है। तो हम लोग भविष्य में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर भी जा सकते हैं। इस मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी कुंदन कुमार निखिल, डॉक्टर राजेंद्र कुमार ,डॉ प्रमोद कुमार, डॉक्टर जहां आरा डॉक्टर साहिद रजा अंसारी, स्वाति सिद्दीका मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *