• Mon. Sep 29th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

प्रत्येक सप्ताह में दो या तीन दिन बाद ठाकुरगंज में बिजली आपूर्ति घंटों बाधित होना बन गया है नियति, जिससे उपभोक्ताओं का आक्रोश चरम पर।

सारस न्यूज टीम, ठाकुरगंज।

प्रत्येक सप्ताह में दो या तीन दिन बाद ठाकुरगंज में बिजली आपूर्ति घंटों बाधित होना नियति बन गया है। जिससे उपभोक्ताओं का आक्रोश चरम पर है। स्थानीय लोगों का कहना है कि विभाग से एक ही जवाब मिलता है कि ब्रेकडाउन के कारण बिजली आपूर्ति बाधित हुई है। लेकिन लोगों का सवाल है कि आखिर किस योजना व किस कंपनी द्वारा ऐसी घटिया इंसुलेटर लगाई गई जो प्रत्येक सप्ताह में दो या तीन दिन बाद खराब हो जाती है।

आखिर इसकी जांच या इसमें सुधार के लिए अधिकारी आगे क्यों नहीं बढ़ रहे हैं। क्या सेटिंग-गेटिंग के खेल से ऐसे इंसुलेटर लगाए गए हैं। जिससे विद्युत आपूर्ति बाधित होती रहे और अधिकारियों की मौज बनी रहे। क्योंकि बिना मौसम के खराब हुए लगातार ठाकुरगंज में पांच से छह घंटे बिजली आपूर्ति बाधित होना इस ओर इशारा कर रहा है कि कही न कही कोई गड़बड़ी है। जिसके कारण लगातार बिजली आपूर्ति बाधित हो रही है।

बिजली आपूर्ति की लचर व्यवस्था के कारण एक बार फिर ठाकुरगंज की जनता सड़क पर बिजली विभाग के खिलाफ उतरने का मन बना रही है। क्योकि शुक्रवार को दिन 11 बजे से संध्या तक बिजली आपूर्ति बाधित होने से लोगों का दिनचर्या अस्त व्यस्त हो गया। जिसके कारण लोगों को अत्याधिक गर्मी का सामना करना पड़ा। जिससे दर्जनों लोग बीमार पड़ गए। दूसरी ओर बिजली विभाग के एसडीओ अमरजीत कुमार ने बताया कि ग्रिड के पीछे व छतरगाछ में फाल्ट होने के कारण बिजली आपूर्ति घंटों बाधित रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *