सारस न्यूज, किशनगंज।
किशनगंज जिले के अंतर्गत 55- कोचाधामन विधानसभा क्षेत्र के राजद विधायक मो. इजहार अस्फी को बिहार विधानसभा में सत्तारूढ़ दल का सचेतक बनाया गया। विधायक मो. इजहार अस्फी को सचेतक बनाए जाने से पार्टी कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल है। इस बाबत विधायक मो. इजहार अस्फी ने राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव व पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को धन्यवाद व आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पार्टी नेतृत्व के द्वारा मुझ पर विश्वास दिखाते हुए जो जिम्मेदारी दी गई है उसे निभाने का हर संभव प्रयास किया जाएगा। वही विधायक प्रतिनिधि मो इम्तियाज अस्फी उर्फ गुड्डू, सहायक मो. आसिफ आलम, मुखिया पिन्टू चौधरी, सामाजिक कार्यकर्ता अरविंद कुमार साह, शाहनवाज हैदर, अली हैदर, मो दिलनवाज, फिरोज आलम सहित पार्टी के कई अन्य कार्यकर्ताओं व समर्थकों ने विधायक मो. इजहार अस्फी को बिहार विधानसभा में सत्तारूढ़ दल का सचेतक बनाए पर पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का धन्यवाद दिया और विधायक मो. इजहार अस्फी को सचेतक चुने जाने व बधाई व साधुवाद दिया।