सारस न्यूज टीम, किशनगंज।
राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर सोमवार को सदर अस्पताल सहित सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर कार्यक्रम का आयोजन होगा। कार्यक्रम के तहत सभी लोगों को मानसिक स्वास्थ्य पर चिकित्सकीय परामर्श दिया जाएगा। सिविल सर्जन डॉक्टर कौशल किशोर ने कहा कि मानसिक स्वास्थ्य सेवा के लिए लोग 104 पर डायल कर आवश्यक परामर्श ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि लोग अपने गलत दिनचर्या, पारिवारिक मतभेद, रोजगार की चिंता आदि तनाव के कारण मानसिक अवसाद के शिकार हो रहे हैं।
मानसिक स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए इसके प्रति जागरूकता पैदा करने और इससे बचने के उपायों पर विचार करने के उद्येश्य से मानसिक स्वास्थ्य पर चिकित्सकीय परामर्श शिविर का आयोजन किया गया है। ताकि अधिक से अधिक लोग मानसिक स्वास्थ्य की जांच कराकर सुरक्षित हो सके। उन्होंने कहा कि वर्तमान स्थिति में हर 10 में से एक व्यक्ति मानसिक रोग से पीड़ित है। मानसिक अवसाद से पीड़ित लोग सिर्फ पागल ही नहीं माना जा सकता। बल्कि अत्यधिक टेंशन, नींद नहीं आना, डिप्रेशन, आत्महत्या का खयाल आना भी मानसिक रोग का लक्षण है।
104 पर डायल कर ली जा सकती है। स्वास्थ्य सेवाजिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉक्टर देवेन्द्र कुमार ने कहा कि सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर जागरूकता शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसके साथ साथ सभी चौक चौराहे पर बैनर पोस्टर लगाए जाएंगे। साथ ही हैंडबिल का भी वितरण किया जाएगा। जिसने 104 नंबर भी अंकित रहेंगे। उन्होंने कहा कि मानसिक अवसाद के कारण लोगों को माइग्रेन, सरदर्द, उच्च रक्तचाप तथा हृदय से संबंधित बीमारियां हो सकती है।