• Mon. Sep 15th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

ट्वॉय ट्रेन की चल रही है महीने भर की एडवांस बुकिंग, अक्‍टूबर में रिकॉर्ड संख्‍या में पर्यटकों ने किया सफर।

सारस न्यूज टीम, सिलीगुड़ी।

वैश्विक महामारी कोविड के बाद हालात बेहतर होने के बाद सभी उत्सव व त्योहारों ने भी खूब रंग पकड़ा। इस वर्ष लोगों ने जहां जमकर दुर्गोत्सव का आनंद उठाया, वहीं दूसरी ओर वे सैर सपाटे के प्रति भी खूब आकर्षित हुए हैं। इससे पहाड़ों की रानी दार्जिलिंग की वादियां गुलजार हो उठी हैं। यहां देश-विदेशी पर्यटकों का फुटफाॅल रिकॉर्ड संख्‍या में बढ़ी है। इससे दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे (डीएचआर) के तहत चलाई जाने वाली विश्व प्रसिद्ध ट्वॉय ट्रेन की भी बल्ले-बल्ले होने लगी है। अभी आलम यह है कि एडवांस बुकिंग चल रही है। वह भी हफ्ते-दो हफ्ते नहीं बल्कि महीने दो महीने तक की बुकिंग।

वर्तमान में अक्टूबर महीने तक ट्वॉय ट्रेन का टिकट बमुश्किल ही मिल पाएगा। वहीं, नवंबर महीने के भी पहले दो सप्ताह के लिए भारी बुकिंग हो चुकी है। दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे के आधिकारिक सूत्रों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार दुर्गा पूजा के दौरान रिकार्ड संख्या में पर्यटकों ने ट्वॉय ट्रेन की सवारी की। अभी भी हर दिन सभी ट्वॉय ट्रेन पूरी तरह से यात्रियों से खचाखच भरी चल रही हैं।

जानकारी के मुताबिक अक्टूबर महीने के प्रथम नौ दिनों में रिकार्ड सात हजार के लगभग यात्रियों ने ट्वॉय ट्रेन का सफर किया है, यानी पिछले नौ दिनों में औसतन हर दिन साढे़ सात सौ ज्यादा यात्री ट्वाय ट्रेन के सफर का आनंद ले चुके हैं। अक्टूबर महीने के प्रथम नौ दिनों में पहली बार इतनी ज्यादा यात्रियों की संख्या दर्ज की गई है। डीएचआर के निदेशक एके मिश्रा ने बताया कि त्योहारी मौसम में काफी संख्या में पर्यटक ट्वॉय ट्रेन का लुत्फ उठा रहे हैं। अधिक से अधिक पर्यटक ट्वाय ट्रेन की सवारी कर सकें, इसके लिए तरह-तरह की सुविधाएं भी मुहैया कराई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी घूम के डीएचआर स्टेशन पर 12 नवंबर से लेकर चार दिसंबर तक घूम फेस्टिवल का आयोजन किया जाएगा। इसकी तैयारी भी शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष घूम फेस्टिवल काफी सफल रहा है। इस बार नेशनल इवेंट के तौर पर बड़े स्तर पर इसका आयोजन किया जाएगा। इसमें स्थानीय कलाकारों द्वारा स्थानीय लोक-संस्कृतियों पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम समेत इवेंट आयोजित होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *