Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

पोठिया प्रखंड क्षेत्र में लगातार बारिश से किसानों के फसल हो रहे नष्ट, आम जनजीवन भी हो रही है प्रभावित।

सारस न्यूज टीम, पोठिया।

पोठिया प्रखंड क्षेत्र में बीते एक सप्ताह से लगातार रुक-रुक कर हो रही बारिश से किसानों को परेशान कर दिया है। बीते रविवार को आई तेज बारिश व हवाओं के चलते धान की फसल खेतों में गिर गई है। सोमवार को भी हल्की बारिश हुई। लगातार बारिश से फसल बर्बाद होने लगी है। खेतों में पानी भर जाने से कीट के प्रकोप की आशंका बढ़ गई है। फसल गीली होने की वजह से इसके पूरी तरह खराब होने का भी अंदेशा है। फसल को देख किसानों को अच्छे उत्पादन की आस जगी थी। लगातार बारिश ने किसानों के मंसूबे पर पानी फेर दिया है।

तेज बारिश के कारण फसल खेत में सो गई है। धान में बालियां आ चुकी है। फसल के खेत में सो जाने के कारण अब बालियों में दाना नहीं आएगा, साथ ही जिन खेतों में पानी भरा हुआ है। उन खेतों की फसल सड़ जाएगी। रायपुर पंचायत के धोबिनिया गांव सहित प्रखंड भर में सैकड़ों एकड़ धान की फसल को नुकसान हुआ है।

किसान अनिल वर्मा ने बताया कि इस बार खेत में धान बहुत अच्छा हुआ था। खेतों में लहलहाती फसल को देख मन खिल उठा था। प्रकृति ने सब कुछ तहस-नहस कर दिया है। धान की फसल जिस तरह खेत में गिर गयी है। किसान मो. हसेबुल ने बताया कि जल्द पक कर तैयार होने वाली धान के पौधों में बालियां पूरी तरह से आ गयी थी। बारिश के कारण के खेत में लगी फसल को नुकसान पहुंचा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *