चंदन मंडल, सारस न्यूज, खोरीबाड़ी।
लॉटरी की बिक्री से मुनाफा कम होने के बाद विक्रेताओं द्वारा जगह जगह विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। इसी क्रम में मंगलवार को खोरीबाड़ी प्रखंड के बतासी इलाके में लॉटरी विक्रेताओं ने एकजुट होकर विरोध प्रदर्शन करते हुए लॉटरी बंद करने की मांग की। उल्लेखनीय है की कई राज्यों में लॉटरी बंद होने के बावजूद इन राज्यों में अभी भी लॉटरी की बिक्री हो रही है। विक्रेताओं ने मांग किया कि प्रशासन लॉटरी को तत्काल रोके। लॉटरी विक्रेताओं ने कहा लॉटरी वाउचर की राशि काफी कम कर दी गई है।
इससे विक्रेताओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। पिछले कई वर्षों से लॉटरी बिक्री कर परिवार का भरण पोषण किया जा रहा था। परंतु लॉटरी कंपनी के द्वारा मुनाफे में कमी किए जाने के बाद आर्थिक समस्या उत्पन्न हो गई है। लॉटरी विक्रेताओं ने कहा कंपनी इनाम की राशि ठीक करते हुए वाउचर की राशि भी ठीक करें नहीं तो अन्य राज्यों की तरह हम चाहते हैं कि लॉटरी को बंद कर दिया जाए।
