• Mon. Sep 29th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

देवी भजन की प्रसिद्ध गायिका शहनाज अख्तर का आज ठाकुरगंज में होगा माता का जगराता कार्यक्रम।

विजय गुप्ता, सारस न्यूज, ठाकुरगंज।

भजन गायिका शहनाज अख्तर ठाकुरगंज में पहली बार शिरकत करेगी। छुम छनन बाजे मैया पांव पैजनिया , पंडा कराय रहो पूजा मैया जी की झुमझूम के , ये भगवा रंग जैसे कई प्रसिद्ध भजन शहनाज द्वारा गाये गये है। पिछले कुछ सालों से देश मे शहनाज अख्तर की डिमांड बढ़ने लगी उन्होंने साल 2005 में अपना पहला एलबम लॉन्च किया था। इस एलबम ने धूम मचा दी थी बच्चे-बच्चे की जुबां पर उनका भजन चढ़ गया। उनका गाना ‘छुम-छुम छननन बाजे मइया पांव पैजनिया.. सुपरहिट हुआ था और आज तक इस गाने की धूम है। आयोजन कमिटी द्वारा ठाकुरगंज प्रखंड वासीयों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में भजन संध्या में शिरकत करने की गुजारिश भी की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *