एसएसबी 41वीं बटालियन अंतर्गत एफ कंपनी भातगाँव समवाय के जवानों ने नेपाल से भारत में तस्करी कर लाये जा रहे 80 लीटर देशी चुलाई शराब जब्त किया है। यह कार्रवाही समवाय निरीक्षक अभय कुमार यादव के नेतृत्व में बुधवार की शाम करीब 05:35 बजे गश्ती के दौरान अंजाम दिया गया। जानकारी के अनुसार निरीक्षक अभय कुमार यादव स्तंभ सं- 102 के पास एसएसबी जवान प्रणव चौधरी, जसपाल सिंह , रंजन कुमार, साहिल सहगुत्रा के साथ गश्त कर रहे थे।
तभी जवानों ने कुछ दूर पर एक साईकिल पर कैरियर के दोनो बगल दो बोरा लाद कर एक व्यक्ति को नेपाल के तरफ से भारत में प्रवेश करते देखा। जिसे आवाज लगाकर रूकने के लिए कहा गया तो आवाज सुनकर वह व्यक्ति साईकिल गिरा कर नेपाल के तरफ भाग निकला। वहीं एसएसबी के जवानों ने जब साइकिल के पास जाकर देखा तो पाया कि एक पुराना साईकिल के कैरियर के दोनो तरफ दो बोरा बाँधा हुआ है। जिसकी जाँच करने पर दोनों बोरा में पांच पांच लीटर का कुल 16 गैलन में 80 लीटर चुलाई शराब बरामद हुई।
साइकिल सहित बरामद शराब को कम्पनी भातगाँव लाकर आवश्यक कार्रवाई उपरांत गुरुवार को गलगलिया थाना को सुपुर्द कर दिया गया। थानाध्यक्ष सरोज कुमार ने बताया कि एसएसबी निरीक्षक द्वारा दिये गए आवेदन पर अज्ञात के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत कांड सं- 51/22 दर्ज कर पुलिस जाँच में जुटी हुई है।
विजय गुप्ता, सारस न्यूज, गलगलिया।
एसएसबी 41वीं बटालियन अंतर्गत एफ कंपनी भातगाँव समवाय के जवानों ने नेपाल से भारत में तस्करी कर लाये जा रहे 80 लीटर देशी चुलाई शराब जब्त किया है। यह कार्रवाही समवाय निरीक्षक अभय कुमार यादव के नेतृत्व में बुधवार की शाम करीब 05:35 बजे गश्ती के दौरान अंजाम दिया गया। जानकारी के अनुसार निरीक्षक अभय कुमार यादव स्तंभ सं- 102 के पास एसएसबी जवान प्रणव चौधरी, जसपाल सिंह , रंजन कुमार, साहिल सहगुत्रा के साथ गश्त कर रहे थे।
तभी जवानों ने कुछ दूर पर एक साईकिल पर कैरियर के दोनो बगल दो बोरा लाद कर एक व्यक्ति को नेपाल के तरफ से भारत में प्रवेश करते देखा। जिसे आवाज लगाकर रूकने के लिए कहा गया तो आवाज सुनकर वह व्यक्ति साईकिल गिरा कर नेपाल के तरफ भाग निकला। वहीं एसएसबी के जवानों ने जब साइकिल के पास जाकर देखा तो पाया कि एक पुराना साईकिल के कैरियर के दोनो तरफ दो बोरा बाँधा हुआ है। जिसकी जाँच करने पर दोनों बोरा में पांच पांच लीटर का कुल 16 गैलन में 80 लीटर चुलाई शराब बरामद हुई।
साइकिल सहित बरामद शराब को कम्पनी भातगाँव लाकर आवश्यक कार्रवाई उपरांत गुरुवार को गलगलिया थाना को सुपुर्द कर दिया गया। थानाध्यक्ष सरोज कुमार ने बताया कि एसएसबी निरीक्षक द्वारा दिये गए आवेदन पर अज्ञात के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत कांड सं- 51/22 दर्ज कर पुलिस जाँच में जुटी हुई है।
Leave a Reply