सारस न्यूज टीम, सारस न्यूज।
आरा-मोहनिया नेशनल हाईवे पर जिले के उदवंतनगर थाना क्षेत्र के असनी गांव स्थित पुल के समीप बुधवार की रात भैंस से टकराकर सड़क हादसे में बाइक सवार दो व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि उसी बाइक पर सवार एक अन्य महिला भी गंभीर रूप से जख्मी हो गई। दोनों ने इलाज के दौरान शहर के अलग-अलग निजी अस्पतालों में अपना दम तोड़ दिया। घटना को लेकर लोगों के बीच अफरा-तफरी का आलम रहा।