Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

विश्व हाथ धुलाई दिवस पर स्कूली बच्चों के साथ हाथ धुलाई कार्यक्रम आयोजित, बताए गए हाथ धुलाने के तरीके।

सारस न्यूज, किशनगंज।

शनिवार को विश्व हाथ धुलाई दिवस के अवसर पर लोहिया स्वच्छ बिहार मिशन के तहत प्रखंड के विभिन्न सरकारी विद्यालयों में स्कूली बच्चों, रसोई माताओं आदि के साथ हाथ धुलाई कार्यक्रम आयोजित की गई। इस दौरान सबों को सही प्रकार से हाथ धोने का तरीका समझाए गए।

इस मौके पर लोहिया स्वच्छ बिहार मिशन के प्रखंड समन्वयक हिमांशु कुमार ने स्कूली बच्चों को साफ- सफाई के प्रति जागरुक करते हुए कहा कि हमारे हाथों में अनदेखी गंदगी छिपी होती है, जो किसी भी वस्तु को छूने, उसका उपयोग करने व कई तरह के दैनिक कार्यों के कारण होती है। यह गंदगी, बगैर हाथ धोए खाद्य एवं पेय पदार्थों के सेवन से आपके शरीर में जाती हैं, और बीमारियों को जन्म देती हैं। हाथों की धुलाई के प्रति जागरूकता पैदा करने के मकसद से ही पूरे विश्व में 15 अक्टूबर को विश्व हाथ धुलाई दिवस मनाया जाता है।

उन्होंने कहा कि हाथ धोना हमारे लिए कितना जरुरी है, कोरोना संक्रमण में हम सभी को समझ में आ ही गया है। क्योंकि हाथ धुलने से बीमारियों का खतरा काफी कम हो जाता है। जब कोविड-19 जैसी बीमारियों ने दस्तक दी, तब सबको एक ही हिदायत दी गई कि किसी भी चीज को छूने के बाद हाथों को अच्छी तरह से साफ करें। साबुन से 30 सेकंड तक हाथ धोएं। इससे हम हैजा, डायरिया, निमोनिया और कोविड-19 जैसी वैश्विक बीमारी को भी परास्त कर सकते हैं। बहरहाल विश्व में हाथ धुलाई दिवस पर बहुत जोर दिया जा रहा है। ताकि लोग हाथों की सफाई को लेकर सतर्क रहें। क्योंकि सिर्फ हाथ धुलने से हम कई बीमारियों से बच सकते है। उन्होंने खाना खाने से पहले और शौच जाने के बाद अपने हाथों को अच्छी तरह से सफाई करने की आदत डालने की भी बात कही।

इस मौके पर लोहिया स्वच्छ बिहार मिशन के स्वच्छता पर्यवेक्षक मो असरार आलम, रवि कुमार, दिलीप यादव सहित सभी सरकारी विद्यालयों के प्रधानाध्यापक, सहायक शिक्षक-शिक्षिकाएं व स्कूली बच्चों ने भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *