सारस न्यूज, किशनगंज।
शनिवार को नगर पंचायत ठाकुरगंज स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) ठाकुरगंज के परिसर के सामने सड़क के किनारे अतिक्रमित क्षेत्र को नगर एवं पुलिस प्रशासन ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए अतिक्रमण मुक्त कराया। शनिवार की सुबह करीब ग्यारह बजे नपं ठाकुरगंज के असैनिक अभियंता कुंदन कुमार, नपं अमीन जमील अख्तर, लेखापाल हिमांशु शेखर, कर संग्रहक संजय पंडित व कृष्ण कुमार पासवान, सफाई सुपरवाइजर मंजीत सिंह व बिट्टू कुमार सहित सफाई कर्मियों की टीम ठाकुरगंज पुलिस के पुअनि सिकंदर प्रसाद दल बल के साथ सरकारी अस्पताल के सामने अतिक्रमण हटाने के लिए पहुंची। कर्मियों ने लोगों को अतिक्रमण हटाने के लिए कहा तो प्रशासन के द्वारा बिना बल प्रयोग किए ही लोगों ने स्वतः अस्थाई तौर पर लगाई गई कपड़े व चाय की दुकानें, गुमटी आदि सड़क पर लगी अन्य सामान बेचने की दुकानें सहित अन्य छोटे-बड़े अतिक्रमण को हटा लिया।
बताते चलें कि ठाकुरगंज अस्पताल के चहारदीवारी से सटे सड़क को अतिक्रमणकारियों ने बहुत दिनों से अतिक्रमण कर रखा था। सड़क के किनारे अनाधिकृत रूप से दुकानें और गुमटियां रखे जाने के कारण सड़क जाम की समस्या आम हो गया था और रोगियों तथा एम्बुलेंस को अस्पताल में प्रवेश करने में भारी परेशानी उठानी पड़ती थी। शनिवार को जैसे ही नगर पंचायत और पुलिस प्रशासन की टीम अतिक्रमण हटाने पहुंची। अस्पताल के सामने और अस्पताल के बाहर लगी सभी दुकानों को हटाने लगे। नगर प्रशासन की ओर से अस्पताल के सामने व इसके मार्ग में लगे सभी दुकानों व गुमटियों को हटाते हुए अतिक्रमण मुक्त कराया गया जिससे रोगी व उनके परिजनों ने राहत की सांस ली है।

इस संबंध में नगर पंचायत ठाकुरगंज के कार्यपालक पदाधिकारी राजेश कुमार पासवान ने बताया कि अस्पताल मार्ग आमजनों के लिए काफी महत्त्वपूर्ण मार्ग हैं। अस्पताल परिसर के सामने सड़क का अवैध रूप से व्यवसायिक कार्य करना गैर-कानूनी है। उक्त मार्ग को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए नगर प्रशासन ठाकुरगंज पुलिस के सहयोग से कानूनी कार्रवाई कर अतिक्रमण मुक्त कराया गया हैं।
