सारस न्यूज टीम, किशनगंज।
जिलास्तरीय युवा उत्सव को लेकर तैयारी चल रही है। 18 अक्टूबर को टाउन हाॅल में कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। नेहरु युवा केन्द्र के लेखापाल मो. शाहजहां अंसारी ने अपने कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में जानकारी देते हुए कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर जिलास्तरीय युवा उत्सव, संवाद कार्यक्रम में युवा कलाकार पेटिंग प्रतियोगिता, फोटोग्राफी, भाषण प्रतियोगिता, सामूहिक सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि आयोजित किये जाएंगे। प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया जाएगा।