Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

बिजली बिल भुगतान को अपडेट करने के नाम पर ठगी, साइबर ठगों ने कारोबारी से 49910 रुपए की ठगी की।

सारस न्यूज टीम, किशनगंज।

शनिवार को शहर में साइबर ठगी का एक मामला प्रकाश में आया है। मामला पूरबपली का है। जहां बिजली बिल भुगतान को अपडेट करने के नाम पर कारोबारी को चूना लगाया गया। बिजली बिल अपडेट की बात बताकर ठगों द्वारा व्यवसायी पुखराज बागरेचा को एक लिंक भेजा गया। फोन पर ठगों ने इस लिंक को क्लिक करने को कहा। व्यापारी द्वारा लिंक को क्लिक करने के बाद उनके मोबाइल में बैंक से रकम निकासी के एसएमएस आने शुरू हो गए। तीन एसएमएस आने के बाद व्यापारी सतर्क हो गया। उसने गड़बड़ी होने की आशंका को भांपते हुए अपना मोबाइल बन्द कर दिया। तब तक साइबर ठगों ने व्यापारी के यूनियन बैंक खाते में तीन किश्तों में 49910 रुपए की निकासी कर ली।

व्यापारी ने तुरंत बैंक से संपर्क कर खातों को फ्रिज करवा दिए। इसके बाद बैंक से साइबर ठगों द्वारा ठगी की गई रकम का स्टेटमेंट लिया और टाउन थाना किशनगंज में शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस की साइबर सेल द्वारा शिकायत के आधार पर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गयी है। बताते चलें कि पिछले माह एक रिटायर्ड शिक्षक को बैंक के वाई सी अपडेट के नाम पर ठगों ने 8 लाख से ज्यादा का चूना लगाया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *