पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमत से पूरे देश के लोग परेशान हैं। प्रदेश का भी कुछ वैसा ही हाल है। पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमत से सीधे बजट पर प्रभाव पड़ता है। वहीं बिहार के कई शहरों में पेट्रोल डीजल के दाम में कमी आई है तो किसी शहर में दाम बढ़े भी हैं। दरभंगा , गोपालगंज और मुजफ्फरपुर सहित अन्य शहरों में तेल के दाम बढ़ गए हैं। वहीं बक्सर, गया और किशनगंज सहित अन्य शहरों में दाम घटे हैं।
SMS के जरिए अपने शहर में पेट्रोल डीजल की लेटेस्ट कीमतें चेक कर सकते हैं।
ऑयल मार्केटिंग कंपनी HPCL, BPCL और IOC सुबह 6 बजे ही नए भाव जारी कर देती हैं। कंपनी की वेबसाइट associates.indianoil.co.in/PumpLocator।
पटना- 107.48 प्रति रुपये- 94.26 प्रति रुपये प्रति लीटर
गया – 108.22 रुपये प्रति लीटर- 94.95 रुपये प्रति लीटर
भागलपुर – 107.89 रुपये प्रति लीटर – 94.65 रुपये प्रति लीटर
मुजफ्फरपुर -108.2 रुपये प्रति लीटर – 94.93 रुपये प्रति लीटर
सारस न्यूज टीम, बिहार।
पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमत से पूरे देश के लोग परेशान हैं। प्रदेश का भी कुछ वैसा ही हाल है। पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमत से सीधे बजट पर प्रभाव पड़ता है। वहीं बिहार के कई शहरों में पेट्रोल डीजल के दाम में कमी आई है तो किसी शहर में दाम बढ़े भी हैं। दरभंगा , गोपालगंज और मुजफ्फरपुर सहित अन्य शहरों में तेल के दाम बढ़ गए हैं। वहीं बक्सर, गया और किशनगंज सहित अन्य शहरों में दाम घटे हैं।
SMS के जरिए अपने शहर में पेट्रोल डीजल की लेटेस्ट कीमतें चेक कर सकते हैं।
ऑयल मार्केटिंग कंपनी HPCL, BPCL और IOC सुबह 6 बजे ही नए भाव जारी कर देती हैं। कंपनी की वेबसाइट associates.indianoil.co.in/PumpLocator।
पटना- 107.48 प्रति रुपये- 94.26 प्रति रुपये प्रति लीटर
गया – 108.22 रुपये प्रति लीटर- 94.95 रुपये प्रति लीटर
भागलपुर – 107.89 रुपये प्रति लीटर – 94.65 रुपये प्रति लीटर
मुजफ्फरपुर -108.2 रुपये प्रति लीटर – 94.93 रुपये प्रति लीटर
Leave a Reply