सारस न्यूज टीम, बिहार।
समाज कल्याण विभाग के मंत्री मदन सहनी मंगलवार की दोपहर गुलजारबाग स्थित सहारा वृद्धाश्रम पहुंचे। उन्होंने यहां रह रहे 63 वृद्ध पुरुष और 37 वृद्ध महिला से मिलकर उन्हें मिल रही सुविधाओं की जानकारी ली। वृद्धों ने वृद्धाश्रम से बाहर कहीं घूमने ले जाने की इच्छा जताई। इस पर मंत्री ने कहा कि इस संबंध में विभाग के निदेशक से बातचीत कर जल्द ही योजना बनाई जाएगी।
मदन सहनी ने कहा कि मुख्यमंत्री की सात निश्चय योजना पार्ट 2 के अंतर्गत वृद्धों के लिए बिहार के सभी अनुमंडल में 50-50 बेड तथा सभी जिले में 50-50 बेड के दो वृद्धाश्रम का निर्माण होगा। यह व्यवस्था नगर आवास विभाग द्वारा संचालित होगी। उन्होंने वृद्धाश्रम में घूम कर सभी व्यवस्था को देखने के बाद कहा कि विभाग नियमित रूप से ऐसे वृद्धाश्रम की व्यवस्था की समीक्षा करता है। राज्य के सभी वृद्धाश्रमों का करेंगे निरीक्षण।
