सारस न्यूज टीम, पूर्णिया।
बिहार के पूर्णिया के डगरूआ थाना क्षेत्र में एनएच 31 पर उत्पाद विभाग की टीम ने एक डाक पार्सल वाहन और एक पिकअप वैन से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की। जिसकी कीमत लगभग ₹40 लाख बताई जा रही है यह शराब पिकअप वैन के अंदर बने तहखाने में छुपाकर बंगाल से बिहार लाई जा रही थी। इसी बिच उत्पाद विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर पकड़ लिया।
उत्पाद अधीक्षक दीनबंधु ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि बंगाल से पार्सल डाक वाहन में शराब तस्कर भारी मात्रा में शराब लेकर आ रहे हैं इस आधार पर जांच के दौरान डगरूआ के पास एक पार्सल डाक वाहन और एक पिकअप बहन को पकड़ लिया गया। पिकअप में तहखाना बनाकर शराब लाया जा रहा था। जबकि डाक पार्सल वाहन में भी पार्सल के सामान की जगह शराब लाई जा रही थी। इस दौरान दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है उन्होंने कहा कि शराब तस्कर अब नए नए तरीके अपनाकर शराब की तस्करी कर रहे हैं।