सारस न्यूज़ टीम, सारस न्यूज़।
राजधानी पटना में पिछले दिनों हुए हावड़ा – कोलकत्ता दुरंतों एक्सप्रेस में लूट- पाट के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने इस मामले में शामिल एक आरोपी को धरदबोचा है। जिसके पास से लूट के तीन मोबाइल और कुछ जेवरात बरामद हुए हैं।
बता दें कि, दिल्ली से कोलकाता जाने वाली दुरंतो एक्सप्रेस में बीते रविवार 2-3 बजे के बिच अपराधियों ने जमकर लूटपाट मचाई। दुरंतो एक्सप्रेस जैसे ही पटना जंक्शन रेलवे स्टेशन से खुली तो उसके कुछ ही देर बाद ट्रेन की बोगियों में 20 से अधिक हथियारबंद लोग सवार हो गए और यात्रियों को लूटने लगे। जिसके बाद इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को बख्तियारपुर से गिरफ्तार किया है। इस गिरफ्तार आरोपी का नाम राजू कुमार बताया जा रहा है। रेलवे की विशेष एसआईटी की टीम ने इस अपराधी को गिरफ्तार किया है। यह घटना पटना के बख्तियारपुर से पहले शालिमपुर स्टेशन के पास हुई थी। जिसके बाद कई यात्रियों ने बेहतर सुरक्षा की मांग को लेकर हावड़ा स्टेशन पर प्रदर्शन किया था। गिरफ्तार अपराधी से SIT की टीम पूछताछ कर रही है।