सारस न्यूज टीम, किशनगंज।
किशनगंज में स्कूल वैन में अचानक आग लग गई। जिसके बाद स्थानीय लोगों और ट्रैफिक पुलिस की मदद से आग बुझाई गई। पूरा मामला शहर के चूड़ीपट्टी का है। बताया जा रहा है कि शहर के चूड़ीपट्टी में स्कूल वैन में आग लग गई। स्कूल वैन बच्चों को घर छोड़ कर वापस लौट रही थी। इसी दौरान चूड़ीपट्टी स्थित रमजान पुल के समीप वाहन में अचानक शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई। स्थानीय लोगों ने जब देखा तो आनन-फानन में गाड़ी को रुकवा कर उस पर पानी का छिड़काव करने लगे। हालांकि गनीमत यह रही की इस दौरान गाड़ी में एक भी बच्चा मौजूद नहीं था। केवल वाहन चालक ही गाड़ी में मौजूद थे। ऐसे में किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ है। घटना स्थल पर मौजूद समसुद्दीन ने सामाजिक कार्यकर्ता सैयद आबिद हुसैन ने कहा कि इसमें सारी गलती स्कूल वाले की है। अधिकतर स्कूलों की गाड़ियां अनफिट हैं। ऐसे में जिला परिवहन पदाधिकारी ने मीटिंग बुलाकार वाहनों को फीट रखने का निर्देश दिया था। लेकिन इसका असर देखने को नहीं मिल रहा है।