सारस न्यूज टीम, किशनगंज।
किशनगंज जिला में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने 878 लीटर विदेशी शराब के साथ 4 तस्करों को गिरफ्तार किया है। इस दौरान पिकअप वैन को भी जब्त किया गया है। 878 लीटर विदेशी शराब बरामद वहीं इस पूरे मामले में एसपी डॉक्टर इनामुल हक ने बताया कि उनके निर्देश पर जिले में विभिन्न चौक-चौराहों और चेकपोस्ट पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया था। इस दौरान कोचाधामन थाना अंतर्गत मस्तान चौक में एक पिकअप वैन को रोककर चेकिंग की गई तो गाड़ी से 850 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया।
वहीं दूसरी और चौघड़िया चेक पोस्ट पर वाहन चेकिंग के दौरान बहादुरगंज से अररिया जाने वाली बस में सवार चार व्यक्तियों के पास से 28 लीटर विदेशी शराब बरामद हुआ। इस दौरान चारों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार व्यक्तियों का नाम सनी प्रकाश, राजीव कुमार, सुरेश मंडल एवं पारसनाथ सिंह है।
