Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

गुरुद्वारा कमेटी के द्वारा रक्तदान शिविर का किया गया आयोजन, एसएसबी जवानों ने लिया हिस्सा।

सारस न्यूज टीम, किशनगंज।

553वें प्रकाश पर्व के अवसर पर गुरुद्वारा कमेटी के द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शुक्रवार को महावीर मार्ग स्थित गुरुद्वारा में रक्तदान शिविर आयोजित था। जिसमे बतौर मुख्य अतिथि विधान पार्षद सह एमजीएम मेडिकल कॉलेज के डायरेक्टर डॉ. दिलीप कुमार जायसवाल मौजूद थे।

शिविर का फीता काटकर उद्घाटन किया गया। शिविर में एसएसबी के कमांडेंट मुन्ना सिंह के नेतृत्व में जवानों ने हिस्सा लिया। शिविर में कुल 30 यूनिट ब्लड संग्रह किया गया। सिख युवा खालसा बैनर के तहत सिख समुदाय के युवाओं द्वारा महा-रक्तदान शिविर लगाया गया था। इस दौरान विधान पार्षद ने कहा कि रक्तदान से बड़ा दान कुछ नहीं है। हर एक व्यक्ति को रक्तदान करना चाहिए।

जिससे वे खुद भी स्वस्थ रह सकते हैं। साथ ही दूसरों की जान बचा सकते हैं। शिविर में एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष सरदार लखबिंदर सिंह, सचिव अजीत सिंह उर्फ सूरज सरदार, उपाध्यक्ष अजीत सिंह बावेजा, कोषाध्यक्ष अमरदीप सिंह, सुरेंद्र सिंह, मीडिया प्रभारी गगनदीप सिंह, रेडक्रॉस के सचिव मिक्की साहा, सिख युवा खालसा ऐड की और से सरदार बलदेव सिंह बंटी, निशान सिंह सानू, नवजोत सिंह गोलू, देवेंद्र सिंह सोनू, गुरप्रीत सिंह, रजत सिंह, देव जेठवानी, भवेश जलान आदि शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *