सारस न्यूज टीम, पौआखाली।
शनिवार को पौआखाली थाना परिसर में दीपावली, काली पूजा व छठ पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता पौआखाली थानाध्यक्ष रंजन कुमार यादव ने की हैं। बैठक में जनप्रतिनिधियों एवं आमलोगों ने भाग लिया। मौके पर पौआखाली थानाध्यक्ष ने कहा कि कम प्रदूषण फैलाने वाले पटाखों का प्रयोग ही दीपावली में करें। साथ ही आतिशबाजी के लिए निर्धारित समय का विशेष पालन करें। इसके साथ ही बच्चों द्वारा की जाने वाली आतिशबाजी पर विशेष नज़र रखें। उन्होंने कहा कि पर्व त्योहार के दौरान नशे की हालत में पाए जाने पर विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने उपस्थित सभी समुदाय के लोगों से सद्भाव के साथ पर्व मनाये जाने की अपील की। बैठक में पुलिस अधिकारियों के अलावा रसिया पंचायत के मुखिया फुलेश्वर सिंह, पूर्व जिप प्रतिनिधि धनपति सिंह, पूर्व सरपंच तोहिद आलम, पूर्व पंसस प्रदीप कुमार सिन्हा, शिवचंद्र शर्मा, शमशुल हक अबुजर गफ्फारी, पवन पाठक, राजद नेता आजाद कासमी, नौसाद आलम, पूर्व वार्ड सदस्य हनिफ आलम, सुधीर यादव, कासिम आलम आदि मौजूद रहे।