Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

दीवाली व काली पूजा को ले जिले के 144 स्थानों में मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति।

सारस न्यूज, किशनगंज।

दीवाली व काली पूजा को लेकर जिले में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। सुरक्षा को लेकर चिन्हित पूजा पंडालों व चिन्हित स्थलों में मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है। सुरक्षा को लेकर किशनगंज शहर सहित जिले के सभी प्रखंडो में कुल 144 स्थानों में मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। जिसमें किशनगंज शहर सहित 34 स्थानों मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है। कोचाधामन प्रखंड में 25 स्थानों में, बहादुरगंज में 13 स्थानों में, दिघलबैंक प्रखंड में13 स्थानों में, ठाकुरंगज प्रखंड में 35 स्थानों में, पोठिया प्रखंड व टेढ़ागाछ प्रखंड में 9 स्थानों में मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है। एसपी डॉ. इनामुल हक मेंगनू ने बताया कि दीवाली व काली पूजा को लेकर जिले में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। एसपी ने जिलेवासियों से आपसी सद्भाव के साथ पर्व मनाए जाने की अपील की है। एसडीएम अमिताभ कुमार गुप्ता ने बताया कि डीएम श्रीकांत शास्त्री के निर्देश पर चिन्हित स्थानों में मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है। पर्व को सभी मिल जुलकर मनाएं। आपदा प्रबंधन कार्यालय में जिला नियंत्रण कक्ष बनाया गया है। फल चौक में अस्थाई नियंत्रण कक्ष बनाया गया है। 144 स्थानों में मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल की तैनाती की गई है।

वहीं फायर अधिकारी लालकेश्वर प्रसाद ने कहा कि दीवाली में अगलगी की घटना से बचने के लिए जिले के 12 स्थानों में अग्निशमन दस्ते को तैनात किया गया है। जिसमें किशनगंज शहर में 3 स्थानों में एक शहर के गांधी चौक, एक समाहरणालय परिसर, एक पश्चिमपाली में रहेगा। ठाकुरंगज में एक, बहादुरगंज में एक, दिघलबैंक में एक, पोठिया में एक, टेढ़ागाछ में एक-एक आग अग्निशमन की गाड़ी रहेगी। इसके अलावे अन्य स्थानों में भी रहेगी। एसडीएम अमिताभ कुमार गुप्ता ने कहा कि एहतियातन लोग अपने घरों के पास दो बाल्टी पानी अवश्य रखें। जिससे हल्की आग की चिंगारी निकलने पर तुरंत काबू पाया जा सके।

एसपी डॉ. इनामुल हक मेंगनू ने कहा कि पर्व के दौरान सोशल मीडिया पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी। सोशल मीडिया की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए सोशल मीडिया सेल कार्यरत है। सोशल मीडिया के किसी भी प्लेटफार्म पर किसी प्रकार का अनावश्यक पोस्ट करने से बचें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *