मछली पकड़ने के दौरान जंगली हाथी के हमले में सोमवार को सुबह एक युवक की मौत हो गई है। यह घटना खोड़ीबाड़ी ब्लॉक के बुरागंज के डांगोरविटा इलाके में घटी है। बताया जा रहा है की टूकरिया जंगल संग्लन नदी में लपाई मार्डी नामक एक युवक सुबह – सुबह मछली पकड़ने गया था। तभी एक जंगली हाथी ने युवक पर हमला कर दिया, जिससे उक्त युवक की मौत हो गई। इधर, घटना की खबर मिलते ही टूकरियाझार वन विभाग और खोड़ीबाड़ी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची।
जिसके बाद शव को बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेजा। वहीं, घटना के बाद सिलीगुड़ी महकमा परिषद् के कर्माध्यक्ष किशोरी मोहन सिंघो और पंचायत सदस्य भी मौके पर पहुंचे। किशोरी मोहन सिंघो ने घटना पर दुख जताते हुए कहा कि वन विभाग की तरफ पीड़ित परिवार को हरसंभव मदद मिलेगी।
सारस न्यूज टीम, सिलीगुड़ी।
मछली पकड़ने के दौरान जंगली हाथी के हमले में सोमवार को सुबह एक युवक की मौत हो गई है। यह घटना खोड़ीबाड़ी ब्लॉक के बुरागंज के डांगोरविटा इलाके में घटी है। बताया जा रहा है की टूकरिया जंगल संग्लन नदी में लपाई मार्डी नामक एक युवक सुबह – सुबह मछली पकड़ने गया था। तभी एक जंगली हाथी ने युवक पर हमला कर दिया, जिससे उक्त युवक की मौत हो गई। इधर, घटना की खबर मिलते ही टूकरियाझार वन विभाग और खोड़ीबाड़ी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची।
जिसके बाद शव को बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेजा। वहीं, घटना के बाद सिलीगुड़ी महकमा परिषद् के कर्माध्यक्ष किशोरी मोहन सिंघो और पंचायत सदस्य भी मौके पर पहुंचे। किशोरी मोहन सिंघो ने घटना पर दुख जताते हुए कहा कि वन विभाग की तरफ पीड़ित परिवार को हरसंभव मदद मिलेगी।
Leave a Reply