Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

काली पूजा के अवसर पर नेपाल और पश्चिम बंगाल की टीम के बीच खेला गया फुटबॉल मैच, नेपाल की टीम ने 1-0 से की जीत हासिल।

सारस न्यूज, बड़हरा कोठी।

बड़हरा कोठी चर्चित गांव में काली पूजा के अवसर पर मां श्याम मैदान पर श्यामा स्पोर्टिंग क्लब भटोत्तर के तत्वावधान में स्वर्गीय जब्बाद अहमद खान मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का एक दिवसीय फाइनल मैच नेपाल बनाम पश्चिम बंगाल के बीच खेला गया। जिसमें नेपाल की टीम को विजेता घोषित किया गया। दोनों टीमो के द्वारा रोमांचक मैच का प्रदर्शन किया गया। मैच में बंगाल की टीम कोई गोल नही कर पाई। नेपाल के टीम को 1-0 से विजयी घोषित किया गया। नेपाल के जर्सी नंबर 7 के खिलाड़ी धीरज ठाकुर द्वारा एक गोल दागा गया। धीरज ठाकुर को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बिहार सरकार के सामाजिक सुरक्षा एवं कल्याण मंत्री मदन सहनी उपस्थित हुए जिनके द्वारा विजेता एवं उपविजेता टीम को शील्ड प्रदान किया गया।

इस अवसर पर आयोजित पारितोषिक वितरण समारोह को संबोधित करते हुए मंत्री मदन सहनी ने दोनों टीम के खिलाड़ियों के प्रदर्शन की सराहना करते हुए इस प्रकार के आयोजन के लिए भटोत्तर ग्राम वासियों को बधाई दी। मौके पर उपस्थित डॉ इरसाद, मो. समसाद, मो. अदिल खान परिवार के सभी सदस्य, उदखोध ब्रजेश सिंह और जितेन्द्र नारायण सिंह आदि उपस्थित थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *