Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

गुरुनानक देव जी की जयंती को लेकर एसपी डॉ. इनामुल हक मेगनु से मिला सिख शिष्टमंडल।

सारस न्यूज टीम, किशनगंज।

छठ पर्व को लेकर गुरुद्वारा कमेटी के द्वारा तैयारी शुरू कर दी है। इसी कड़ी में कमेटी के सदस्यों ने एसपी डॉ. इनामुल हक मेगनु से मिलकर चर्चा की। महावीर मार्ग स्थित गुरुद्वारा में श्रीगुरु सिंह सभा का गुरु नानक देव जी के जयंती के सभी कार्यक्रमों दिनाक 06 ,07,08 नवंबर में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया। प्रतिनिधिमंडल में तख्त श्रीहरि मंदिरजी पटना साहेब के चेयरमैन सह गुरूद्वारा प्रबंधक कमिटी किशनगंज के प्रधान लखविंदर सिंह लक्खा, सचिव सरदार सूरज सिंह, सरदार गगनदीप सिंह, सरदार जसपाल सिंह शामिल थे।

इस दौरान प्रधान लखविंदर सिंह लक्खा ने बताया कि 553 वाँ गुरु नानक गुरुपर्व के अवसर पर प्रकाश उत्सव 2022 मनाया जाएगा। उक्त आशय की जानकारी तख्त श्रीहरि मंदिरजी पटना साहेब के चेयरमैन सह गुरूद्वारा प्रबंधक कमिटी किशनगंज के प्रधान लखविंदर सिंह लक्खा ने बताया कि प्रकाश उत्सव आगामी 6 नवंबर से आरंभ होगा जो 08 नवंबर तक चलेगा। उन्होंने बताया कि इस दौरान कई कार्यक्रमों का आयोजन होगा जिसमें श्रीअखंड पाठ कीर्तन दरबार, नगर कीर्तन, कीर्तन दरबार, भोग श्री अखण्ड पाठ कीर्त्तन दरबार एवं अरदास का आयोजन किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *