Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

बहादुरगंज प्रखंड कार्यालय सहित अन्य कार्यालय का किया गया औचक निरीक्षण, कई कर्मी मिले अनुपस्थित।

सारस न्यूज टीम, बहादुरगंज।

शुक्रवार को डीडीसी द्वारा बहादुरगंज प्रखंड कार्यालय सहित अन्य कार्यालय का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में प्रखंड कार्यालय सहित अंचल कार्यालय में भी कई कर्मी अनुपस्थित पाए गए। अनुपस्थित कर्मियों के बारे में संतोषजनक जवाब नहीं मिलने के कारण डीडीसी ने प्रखंड विकास पदाधिकारी व अंचल अधिकारी को सभी कर्मियों से स्पष्टीकरण की मांग करने का निर्देश दिया हैं।

ज्ञात हो कि सरकार के द्वारा चलाए जा रहे हैं योजनाओं का लाभ शत प्रतिशत हर तबके के लोगों को मिले इसकी जांच डीएम के माध्यम से लगातार की जा रही है। प्रखंड कार्यालय परिसर में संचालित आधार कार्ड सेंटर भी बंद मिलने से डीडीसी मनन राम ने आधार कार्ड सेंटर के संचालक से भी स्पष्टीकरण पूछने की बात कही। डीडीसी ने प्रखंड विकास पदाधिकारी सुरेंद्र ताती के मेहनत को सराहा।

डीडीसी ने प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी अजय कुमार, पीओ मनरेगा सहित आवास सहायकों के साथ बैठक कर सरकारी योजनाओं का लाभ लाभुकों तक शत-प्रतिशत पहुंचाने का निर्देश दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *