Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

ठाकुरगंज के खुनियाभिट्टा गांव में चेंगा नदी के कटाव से बचाव कार्य आरंभ, ग्रामीणों ने कटाव से सुरक्षा के लिए अधिकारियों से लगाई थी गुहार।

सारस न्यूज, किशनगंज।

ठाकुरगंज प्रखंड अंर्तगत पथरिया पंचायत के खुनियाभिट्टा गांव में चेंगा नदी के कटाव से बचाव कार्य आरंभ हो गया। जिससे ग्रामीणों में  हर्ष देखा जा रहा है। शुक्रवार को सीओ ओमप्रकाश भगत व मनरेगा पीओ सुशील कुमार सिद्धू ने बचाव कार्य का निरीक्षण किया। सीओ ओमप्रकाश भगत ने बताया कि जल निस्सरण व बाढ़ नियंत्रण विभाग के कनीय अभियंता के नेतृत्व में कटावरोधी कार्य आरंभ किया गया। कटाव रोधी कार्य से लोगों के घरों को सुरक्षित किया जाएगा। गौरतलब है कि विगत बुधवार को खुनियाभिट्टा गांव के दर्जनों ग्रामीणों ने जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि अहमद हुसैन के नेतृत्व में सीओ ओमप्रकाश भगत को कटाव से बचाव हेतू आवेदन दिया था। बुधवार को अंचल कार्यालय पहुंचे स्थानीय ग्रामीणों सुशील सिंह, संतोष सिंह, बालक मुर्मू, सुलोचन मुर्मू, पवन सिंह, विशु लाल सिंह, चुरका मुर्मू आदि ने आवेदन के माध्यम से अधिकारियों को अवगत कराया था कि खुनियाभिट्टा गांव चेंगा नदी किनारे स्थित है। कुछ वर्षो में चेंगा नदी का कटाव इतना बढ चुका है कि गांव के समीप स्थित सड़क नब्बे फीसदी कट चुकी है। जिससे ग्रामीणों के लिए यातायात का मार्ग अवरूद्ध हो चुका है। बरसात के बाद नदी का जलस्तर कम होने के बावजूद भी नदी का तटीय भाग कटाव का बदस्तूर जारी है। नदी की धारा एक तरफ हो जाने के कारण गांव पर भी कटाव का खतरा मंडरा रहा है। अगर नदी की धारा दूसरी तरफ नहीं मोड़ी गई तो नदी कटाव गांव के सभी घरों को अपने में समा लेगा।

इसी संबंध में ग्रामीणों ने नदी के कटाव से रक्षा हेतू सीओ को ज्ञापन सौंपते हुए जिला पदाधिकारी को आवेदन दे अपने गांव को बचाने के लिए गुहार लगाई थी। वहीं विभागीय स्तर पर नदी के कटावनिरोधी कार्य शुरु किए जाने पर स्थानीय लोगों में काफी हर्ष व्याप्त हैं और प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा अविलंब संज्ञान लेने हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *