देवाशीष चटर्जी, सारस न्यूज, किशनगंज।
14 सूत्री मांगों को लेकर भारत मुक्ति मोर्चा के जिला संयोजक सह पूर्व मुखिया राजेन्द्र पासवान ने सोमवार को टाउन हॉल के समीप एकजुट होकर विरोध प्रदर्शन करने के बाद रैली निकाली। भारत मुक्ति मोर्चा के जिला संयोजक राजेन्द्र पासवान ने रैली निकाली और समाहरणालय परिसर पहुंचे। हालांकि सोमवार को बंद होने के कारण मांग पत्र डीएम श्रीकांत शास्त्री को नहीं सौंपा सके। जिला संयोजक राजेंद्र पासवान ने बताया कि तीसरे चरण के तहत आज रैली निकाली गई। अब चौथे चरण के तहत 6 नवंबर को जेल भरो अभियान होगा उन्होंने केंद्र सरकार व आरएसएस के खिलाफ जबर्दस्त विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।
वीडियो देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें।👇👇👇