सारस न्यूज टीम, कोचाधामन।
कोचाधामन पुलिस ने दो शराब तस्कर को गिरफ्तार करते हुए 129 लीटर अंग्रेजी शराब जब्त किया। एक सुपरो मिनी ट्रक संख्या बीआर 37 जीए 4942 से शराब जब्त की। थानाध्यक्ष आरिज एहकाम के नेतृत्व में वीर प्रकाश सिंह ने धनपुरा के समीप से तस्कर को दबोचा। वाहन सवार दो तस्कर विपिन मालाकार रामपुर आलूगद्दी किशनगंज एवं ओम कुमार बेगूसराय को गिरफ्तार किया गया हैं। दोनों पर्व के आड़ में शराब छिपाकर लेकर जा रहा था। तस्कर को जेल भेजा गया।