विजय गुप्ता, सारस न्यूज़, गलगलिया।
ठाकुरगंज प्रखंड के चुरली मैदान में चल रहे तिलकामांझी फुटबॉल टूर्नामेंट के दूसरे दिन मंगलवार को रंजन साह उप मुखिया बेसरवाटी, सीता राम महतो श्राद्धा जागरणप, प्रमुख वनवासी कल्याण आश्रम राजेश किस्कु ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित एवं गलगलिया थाना के एसआई जंगली मंडल ने फीता काटकर मैच का शुभारंभ किया। कुल तीन मैचों के खेल में छः टीमों के बीच जबदस्त भिड़ंत हुआ।

पहला राउंड के मैच में चोपड़ा बनाम पोठिया के बीच रोमांचक मुकाबला हुआ। जिसमें पोठिया की टीम ने चोपड़ा की टीम को 01-0 से हरा कर अगले मैच के लिए क्वालिफाई किया। वहीं दूसरे राउंड के मैच का मुकाबला नेपाल महेशपुर बनाम बतासी में हुई जिसमें महेशपुर की टीम ने 02 गोल से जीत हासिल कर बतासी टीम को टूर्नामेंट से बाहर किया और अगले मैच में अपना स्थान सुरक्षित कर लिया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में रंजन साह उप मुखिया बेसरवाटी, सीता राम महतो श्राद्धा जागरणप, प्रमुख वनवासी कल्याण आश्रम राजेश किस्कु, एसआई जंगली मंडल, आयोजन कमिटी में सूरज तिवारी, अमित सिन्हा मीडिया प्रभारी, श्री श्याम बसकी, बिनोद मरांडी, दीनानाथ सहनी, कार्तिक मरांडी, सकरात बासुकी, सुनील सहनी, दीनानाथ सहनी, शिवशंकर महतो सहित बड़ी संख्या में दर्शकों की भीड़ रही।
