सारस न्यूज टीम, किशनगंज।
किशनगंज जिले में सभी आंगनबाड़ी केंद्र व पोषक क्षेत्र में सात नवंबर को एक से 19 आयुवर्ग के बच्चों को कृमि नाशक दवा खिलाई जाएगी। इस दिन ड्राप आउट हुए बच्चों के लिए पुनः 11 नवंबर को अभियान चलाकर दवा खिलाने की योजना बनाई गई है। सिविल सर्जन डॉक्टर कौशल किशोर ने बताया कि सात को जिले के सभी विद्यालयों और आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से सभी बच्चों को अल्बेंडाजोल कृमि नाशक दवा खिलाई जाएगी। कृमि संक्रमण से बच्चों के पोषण स्तर तथा हीमोग्लोबिन स्तर पर दुष्प्रभाव पड़ता है। जिससे बच्चों में शारीरिक व बौद्धिक विकास बाधित होती है।
उन्होंने कहा कि दवा खिलाते समय कुछ सावधानी बरतना आवश्यक है। गम्भीर बीमारी से ग्रसित बच्चों को अभियान में शामिल नहीं किया जाएगा। सर्दी, खांसी, बुखार व सांस लेने में तकलीफ की शिकायत वाले बच्चों को भी दवा नहीं खिलाया जाएगा।हो रही है। उसे यह दवा नहीं खिलाई जाएगी। सिविल सर्जन ने कहा कि दो वर्ष तक के बच्चों को आधी गोली को चूरा बनाकर पानी के साथ तीन वर्ष तक के बच्चे को एक पूरी गोली चूरा बनाकर पानी के साथ तथा चार वर्ष से 19 वर्ष तक के बच्चों को एक पूरी गोली चबाकर खिलाया जाना है।
अभियान की सफलता को लेकर किया जाएगा प्रचार-प्रसार :
सिविल सर्जन ने कहा कि अभियान को सफल बनाने की सभी तैयारी की जा चुकी है। शहरी व ग्रामीण इलाकों में माइकिंग के साथ साथ पोस्टर-बैनर सहित अन्य माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार कराया जायेगा। निर्धारित माइक्रो प्लान के तहत बच्चों को दवा का सेवन सुनिश्चित कराया जाएगा।