• Sun. Sep 14th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

ठाकुरगंज प्रखंड के कुर्लीकोट थाना क्षेत्र में खेल खेल में युवक ने अपने किशोर दोस्त को गोली मारकर की हत्या।

सारस न्यूज, किशनगंज।

ठाकुरगंज प्रखंड के कुर्लीकोर्ट थाना क्षेत्र अंतर्गत चुरली पंचायत के गुलशनभिठ्ठा गांव में मंगलवार को खेल- खेल में एक 16 वर्षीय किशोर की मौत की खबर से पूरे प्रखंड क्षेत्र में सनसनी फैल गई।

स्थानीय ग्रामीणों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक  ठाकुरगंज प्रखंड के कनकपुर पंचायत के गुलशनभिठ्ठा गांव के मो दिलबहार आलम के 16 वर्षीय पुत्र मो फैयाज आलम की मौत उसके ही मित्र मो इम्तियाज (उम्र 22 वर्ष) के द्वारा खेल – खेल में बंदूक चलाने से हो गई। इस संबंध में मृतक मो. फैयाज के पिता मो दिल बहार आलम द्वारा कुर्लीकोट थाने में मंगलवार को लिखित आवेदन देकर उचित कार्यवाही की मांग की है। मृतक के पिता मो दिलबहार आलम द्वारा दिए गए लिखित आवेदन में यह बताया गया है कि मृतक फैयाज आलम एवं मो इम्तियाज एक ही कमरे में खेल रहे थे कि अचानक गोली चलने की आवाज सुनकर वह दौड़ कर उस कमरे में आए। जहां उन्होंने देखा कि उनके पुत्र मो. फैयाज आलम के दाएं सीने की ओर से काफी खून बह रहा है। आनन-फानन में उसे उठाकर  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ठाकुरगंज लाया गया जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक स्वास्थ्य इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए उन्हें सदर अस्पताल किशनगंज रेफर कर दिया लेकिन रास्ते में ही उनका पुत्र फैयाज आलम दम तोड़ दिया। मृतक के पिता ने कहा कि उपरोक्त घटना के संबंध में उन्होंने कुर्लीकोट थाने में आवेदन देकर उचित कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

इस संबंध में कुर्लीकोट थानाध्यक्ष एकबाल अहमद खान ने बताया कि मृतक के पिता मो दिलबहार आलम द्वारा दिए गए आवेदन पर मामला दर्ज करते हुए कांड संख्या 79/22, दिनांक- 01/11/22 भादवि की धारा 302 और 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। घटना की हर पहलू की जांच की जा रही है। साथ ही आरोपी नामजद अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह पुलिसिया छापेमारी चलाई जा रही है। बहुत जल्द हत्यारोपी सलाखों के पीछे होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *