सारस न्यूज टीम, पौआखाली।
ठाकुरगंज प्रखंड में इन दिनों डे मार्केट सड़क पौआखाली बाजार होकर ओवरलोड बालू लेकर वाहनों का परिचालन बेरोकटोक जारी है। पौआखाली डेरामारी पीडब्ल्यूडी सड़क जो कि जिला मुख्यालय को जोड़ने वाली महत्वपूर्ण सड़क मानी जाती है। इन दिनों ओवरलोड वाहनों से करहाने लगी है।
ऐसे में लगातार ओवरलोड वाहनों के भार तले दबे या सड़क आखिरकार के कई जगह में धसना शुरू हो गया है। इसी सड़क के अति महत्त्वपूर्ण पवना पुल की स्थिति भी खराब होती जा रही है। स्थानीय लोगों ने कहा कि ओवरलोड वाहनों के परिचालन से जल्द ही सड़क की सूरत बिगड़ जाएगी। चाहे बड़े ट्रक हो डंपर हो या फिर ट्रैक्टर आदि सभी में ओवरलोड मात्रा में बालू पौआखाली बाजार होकर गुजरती है,जिस कारण सड़क पर हमेशा जाम की समस्या भी बनी रहती है। जिस पर प्रशासन को ध्यान देने की आवश्यकता है।