Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

खोरीबाड़ी पुलिस ने बालू लदे एक ट्रैक्टर के साथ एक को किया गिरफ्तार।

सारस न्यूज, खोरीबाड़ी।

खोरीबाड़ी पुलिस ने अवैध रूप से बालू ले जा रहे एक ट्रैक्टर को जब्त किया है। साथ ही ट्रैक्टर चालक को हिरासत में लिया है। हिरासत में लिए गए ट्रैक्टर चालक का नाम दीपक ओराँव खोरीबाड़ी थाना क्षेत्र का निवासी बताया गया है। खोरीबाड़ी थाना से मिली जानकारी के अनुसार, गुप्त सूचना मिली कि अवैध बालू से लदी एक ट्रेक्टर डुमरिया नदी के गुआबारी घाट से बतासी की ओर आ रही है। मद्देनजर खोरीबाड़ी थाना पुलिस की एक टीम ने बादलभीठा के पास पहुंचकर उक्त ट्रैक्टर को आते देख उसे रोकने हेतू आदेश दिया। पुलिस को देख ट्रैक्टर चालक अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा। उसके बाद खोरीबाड़ी पुलिस द्वारा अवैध बालू से लदी उक्त ट्रैक्टर (WB – 73 – E – 8249) को खोरीबाड़ी थाना लाया गया। खोरीबाड़ी पुलिस द्वारा अनुसंधान के क्रम में गुरुवार उक्त जब्त ट्रैक्टर के मालिक ने खोड़ीबारी थाना पहुंचकर आरोपी ट्रैक्टर चालक को पुलिस के हवाले किया। लेकिन वह बालू से संबंधित कोई वैध कागजात दिखाने में असमर्थ रहा। मद्देनजर खोरीबाड़ी थाना पुलिस द्वारा उक्त आरोपी चालक को हिरासत में लेते हुए आवश्यक कार्यवाई के बाद खान एवं खनिज अधिनियम के तहत न्यायिक हिरासत में सिलीगुड़ी भेज दिया है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *