सारस न्यूज, ठाकुरगंज।
किशनगंज जिले के ठाकुरगंज प्रखंड के कुर्लीकोर्ट थाना क्षेत्र में रील्स बनाने के चक्कर में कट्टे से चली गोली से भाई की मौत, इलाके में फैली सनसनी। किशनगंज में रील्स बनाते समय कट्टे से गोली चलने से एक नाबालिक किशोर की मौत हो गई। किशोर के साथ उसका चचेरा भाई कट्टा लेकर रील्स बना रहा था। गोली चलने पर युवक भाग निकला और कुछ देर बाद घर लौट आया। उसके बाद अपने साथ मोबाइल और कट्टा भी लेकर फरार हो गया। घटना मंगलवार को कुर्लीकोट थाना क्षेत्र के गुलशनभिट्ठा गांव की है। मृत युवक के पिता दिलबहार आलम ने थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। वहीं दूसरी ओर कुर्ली कोट थाना पुलिस हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी के गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है। वहीं इस पूरे मामले पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अनवर जावेद अंसारी ने बताया कि खेल खेल में गोली चली घटना की सूचना अप्रत्यक्ष रूप से मिली है मृतक फैयाज के पिता ने पुलिस को आवेदन दिया है जिसमें खेल खेल में गोली चलने की बात बताई गई है। घटना की जांच हो रही है। आरोपी इम्तियाज अभी फरार है। पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।