Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

विगत महीने बाढ़ आने से चैनपुर तक जाने वाली ध्वस्त हो गई थी सड़क, डीएम से की निर्माण की मांग।

सारस न्यूज टीम, टेढ़ागाछ।

टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत चिल्हानियां पंचायत स्थित घनीफुलसरा चैनपुर रोड से बिहारटोला चैनपुर तक जाने वाली ध्वस्त सड़क के निर्माण की मांग ग्रामीणों ने की है। सड़क नहीं रहने के कारण आवाजाही में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यह सड़क देवरी, दुर्गापुर, आमगाछी, बलदान्ति सहित अन्य गांव के ग्रामीणों के लिए महत्वपूर्ण सड़क है। विगत महीनों में बाढ़ आने से चैनपुर के नजदीक सड़क ध्वस्त हो गयी थी। जो आज तक जलाशय में तब्दील है।

आज भी इस होकर आने जाने पर ग्रामीण विवश हैं। तब इस सड़क के निर्माण का काम चल रहा था। गौरतलब है कि निर्माणाधीन सड़क के ध्वस्त होने के महीनों बाद भी सड़क की मरम्मत नहीं की जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री ग्रामीण संपर्क सड़क योजना के तहत विगत 2020 से इस सड़क का निर्माण कार्य शुरू की गई। इसका निर्माण कार्य पूर्ण होने का समय जुलाई 2021 था। स्थानीय लोगों ने टूटी सड़क की जगह तत्काल डायवर्सन बनवाने की मांग डीएम से की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *