विजय गुप्ता, सारस न्यूज, गलगलिया।
भारत-नेपाल की सीमा पर तैनात एसएसबी 19वीं बटालियन ठाकुरगंज मुख्यालय की ओर से शुक्रवार को चुरली मैदान में नि:शुल्क पशुचिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें पशुओं का स्वास्थ्य परीक्षण कर नि:शुल्क दवाएं वितरित की गई। साथ ही पशुओं को स्वस्थ रखने के टिप्स भी बताए गए। शिविर का आयोजन 41वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के सेनानायक के निर्देशन में यह कार्यक्रम चलाया जा रहा है। ताकि एसएसबी एवं आम जनता के बीच सामंजस्य कायम हो सके।

शिविर में एसएसबी के वेटेनरी डॉक्टर ने क्षेत्र के दर्जनों पशुओं का स्वास्थ्य परीक्षण कर निशुल्क दवाएं मुहैया कराई। साथ ही पशुओं को स्वस्थ रखने के महत्वपूर्ण टिप्स सभी पशु पालकों को दिये गए। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्राचीन समय से ही पशु मनुष्यों के सहयोगी रहे हैं और हमेशा वे इंसानों को लाभ देते रहे हैं। इसलिए पशुओं का स्वस्थ रहना आवश्यक है। पशुओं को स्वस्थ रखने के लिए ही एसएसबी की ओर से समय-समय पर नि:शुल्क पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन कर उनका स्वास्थ्य परीक्षण किया जाता है और नि:शुल्क दवाएं मुहैया कराई जाती है। इस मौके पर अन्य चिकित्सकों के साथ एसएसबी जवान मौजूद थे।
