• Wed. Dec 10th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

डीएम श्रीकांत शास्त्री ने बिहार विशेष सर्वेक्षण सहित बंदोबस्त कार्यों की समीक्षा।

सारस न्यूज, किशनगंज।

शनिवार को डीएम श्रीकांत शास्त्री ने समाहरणालय स्थित सभागार कक्ष में राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, (भू-अभिलेख एवं परिमाण निदेशालय) बिहार, पटना के निर्देश के आलोक में बिहार विशेष सर्वेक्षण एवं बन्दोबस्त कार्यक्रम अन्तर्गत विशेष सर्वेक्षण एवं बन्दोबस्त कार्यों की समीक्षा की। डीएम ने जिलांतर्गत किशनगंज, बहादुरगंज, कोचाधामन एवं ठाकुरगंज अंचल में आयोजित शिविर में प्राप्त हो रही रैयतों की शिकायतों व समाधान हेतु किए जा रहे कार्यो की भी समीक्षा की। समीक्षा बैठक में सभी सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी, कानूनगो व विशेष सर्वेक्षण अमीन के कार्यों की गहन समीक्षा की गई। अमीन का अंचल व शिविर वार टैगिंग किया जा चुका है।

बैठक में शिविर स्तर पर उपलब्ध संसाधनों की समीक्षा एवं शिविर कार्यालयों के सुरक्षा की स्थिति, विशेष सर्वेक्षण एवं बन्दोबस्त कार्य से संबंधित पंजी व अभिलेखों एवं कागजातों के स्थिति, विशेष सर्वेक्षण शिविर अन्तर्गत पदस्थापित कर्मियों की उपस्थिति, सर्वेक्षण पूर्व गतिविधियाँ यथा ग्रामवार उद्घोषणा, रैयतों से स्वघोषणा की प्राप्ति, प्रपत्र 5 के संधारण तथा राजस्व ग्राम अभिलेख के संधारण, खेसरा पंजी के संधारण, याददास्त पंजी एवं अमीन डायरी का संधारण एवं खानापूरी प्रक्रिया अन्तर्गत खानापूरी पर्चा व एलपीएम वितरण की स्थिति, विभिन्न प्रक्रमों में रैयतों में सहभागिता की स्थिति एवं समस्या एवं उनके प्रति सर्वेक्षण कर्मियों के आचरण की समीक्षा की गई। समीक्षा के क्रम में डीएम ने निर्देश दिया कि विशेष सर्वेक्षण अमीन के कार्यों के अनुश्रवण की आवश्यकता है तथा उन्हें कार्यशाला के माध्यम से विभिन्न जानकारी दिए जाने की भी आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि अंचलवार शिविर का भ्रमण कर अपर समाहर्त्ता व बंदोबस्त पदाधिकारी विशेष सर्वेक्षण अमीन, कानूनगो तथा शिविर प्रभारी पर कार्यशाला के माध्यम से उनके कार्यों का अनुश्रवण करेंगे।

बैठक में सभी सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी, कानूनगो, अमीन को विभागीय निदेशानुसार मासिक प्रगति से अवगत कराने, निर्धारित समय में लक्ष्य अनुरूप कार्य निष्पादन करने का निर्देश दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *