• Wed. Oct 1st, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

श्री श्याम जन्मोत्सव के दूसरे दिन दर्शन के लिए पहुंचे श्याम भक्त, पूजा-अर्चना, ज्योत, आरती, शृंगार, महाप्रसाद व भजन संध्या आयोजित।

सारस न्यूज टीम, किशनगंज।

श्री श्याम जन्मोत्सव के दूसरे दिन शनिवार को भी श्री श्याम मंदिर तेघरिया में बाबा का दर्शन करने एवं ज्योत लेने भक्तों की भीड़ उमड़ी। अहले सुबह से ही श्री श्याम मंदिर में भक्त दर्शन के लिए पहुंचने लगे हैं। बाबा के दर्शन देर शाम तक चला। शनिवार को मंदिर परिसर मेंं भंडारा का भी आयोजन किया गया था। जिसमें बड़ी संख्या में श्याम प्रेमी भक्तों ने शामिल होकर महाप्रसाद ग्रहण किया। बताते चलें कि शुक्रवार को श्रीश्याम प्रभु खाटू वाले का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया था। बाबा के जन्मोत्सव पर बाबा का भव्य दरबार सजाया गया था।

मंदिर में पूजा अर्चना, ज्योत, आरती, आलोकिक श्रृंगार, महाप्रसाद एवं भजन संध्या आदि कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जन्मोत्सव के अवसर पर भजन गायक नीरज पेडीवाल इस्लामपुर, गौरव प्रमाणिक एवं दामोदर उपाध्याय श्रीश्याम मंदिर, किशनगंज द्वारा एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति दी गई। भजनों के सागर में भक्तगण देर रात तक गोता लगते रहे। इस दौरान जय श्री श्याम, हारे के सहारे के जयकारे से दरबार गुंजायमान होता रहा।

श्रीश्याम सेवा समिति ट्रस्ट के अध्यक्ष ललित मित्तल, सचिव वासुदेव बिहानी, मदन शर्मा, सुबोध महेश्वरी ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी बड़े हर्षोल्लास के साथ श्याम बाबा का जन्मोत्सव मनाया गया जिसमें सभी श्याम प्रेमियों की अहम भागीदारी रही। इस आयोजन को सफल बनाने में श्रीश्याम सेवा समिति ट्रस्ट किशनगंज के सभी गणमान्य एवं श्याम प्रेमियों ने महती भूमिका निभाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *