• Thu. Oct 2nd, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

बिहार में आज पेट्रोल और डीजल के भाव स्थिर, रोज का रेट आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं।

सारस न्यूज टीम, बिहार।

बिहार में पेट्रोल और डीजल के भाव में आज रविवार 06 नवंबर 2022 की सुबह भी कोई बदलाव नहीं हुआ है। यूं कहिए कि पिछले कई दिनों से राज्य में पेट्रोल और डीजल के भाव में स्थिर बने हुए हैं। सवाल ये है कि दिवाली तक ये रेट बरकरार रहेंगे या बढेंगे अब तो जब रेट बाजार के हवाले है तो ये बाजार के उस वक्त के भाव से ही तय होगा। फिलहाल तो लोगों को राहत है ही। वैसे पेट्रोल-डीजल का रोज का रेट आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं। इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP स्पेस पेट्रोल पंप का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल के ग्राहक RSP लिख कर 9223112222 नंबर पर भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं। वहीं, एचपीसीएल के ग्राहक HPPrice लिख कर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं।

शहर पेट्रोल रुपये प्रति लीटर में डीजल रुपये प्रति लीटर में

पटना 107.46 94.24 0.00

गया 108.36 95.08 0.00

मुजफ्फरपुर 108.07 94.79 0.00

पूर्णिया 108.82 95.49 0.00

भागलपुर 108.30 95.00 0.00

बेगूसराय 107.05 93.84 0.00

नालंदा 107.86 94.61 0.00

मुंगेर 109.00 95.66 0.00

किशनगंज 109.62 96.24 0.00

दरभंगा 107.95 94.67 0.00

समस्तीपुर 107.51 94.18 0.00

बक्सर 108.57 95.28 0.00

भोजपुर 108.06 94.80 0.00

कटिहार 108.78 95.46 0.00

जहानाबाद 107.84 94.60

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *