Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के अवसर पर टेढ़ागाछ प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों में स्कूली बच्चों को खिलाई गई कृमि नाशक दवा।

सारस न्यूज, किशनगंज।

टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र विभिन्न विद्यालयों में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के शुभ अवसर पर छात्र छात्राओं को कृमि नाशक दवा खिलाई गई। यह कार्यक्रम राज्य स्वास्थ्य समिति बिहार के तत्वाधान में आयोजन किया जा रहा है। इस संबंध में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी कुंदन कुमार ने कहा कि 01 से 19 वर्ष आयु के बच्चों को कृमि मुक्त करने हेतु प्रखंड के सभी विद्यालयों में 07 नवंबर 2022 को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस मनाया गया। जिसमें चलंत चिकित्सा दल एवं विद्यालय के शिक्षको के सहयोग से वहां उपस्थित सभी छात्र छात्राओं को कृमि नाशक दवा निशुल्क खिलाई गई । इसके अलावे आंगनबाड़ी केंद्रों पर भी शिशुओं को कृमि नाशक दवा सेविका सहायिका के उपस्थित में खिलाया गया। जो बच्चा छूट गए हैं उन्हें बच्चों को 11 नवंबर को दवा खिलाई जाएगी। इसको लेकर चलंत चिकित्सा दल की ओर से अभिभावकों यह संदेश दिया गया कि इस कृमि की दवा का बच्चों के स्वास्थ्य पर कोई प्रतिकूल असर पड़ने की संभावना नही है। सभी अभिभावक अपने अपने बच्चों को आंगनबाड़ी केंद्र व विद्यालय से मिलकर कृमि की दवा प्राप्त कर सकते हैं। अगर बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर विपरीत परिस्थिति में दिखाई दे तो तुरंत चलंत दल के चिकित्सकों से सहयोग लिया जा सकता है।

चलंत दल के चिकित्सकों के रूप में डॉ धर्मेंद्र कुमार , डॉ प्रमोद कुमार, बीएमएम वकील अहमद, यशवंत कुमार, तुषार मजूमदार, एएनएम अफसाना खातून आदि कर्मी मौजूद थे रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *