सारस न्यूज, किशनगंज।
बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर सोमवार को ठाकुरगंज में मतदान संपन्न हुआ। सोमवार की संध्या 4 बजे से सात बजे तक जैन धर्मशाला में चली मतदान प्रकिया शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। ठाकुरगंज में अपराह्न 4 बजे से रात 7 बजे तक बैलट पेपर के माध्यम से 84 प्रतिशत सदस्यों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। अध्यक्ष पद के हुए मतदान में ठाकुरगंज में 102 सदस्य हैं, इनमें से 82 सदस्यों ने मतदान किया। इस संबंध में शाखा अध्यक्ष देवकी अग्रवाल ने बताया कि चुनाव में प्रदेश अध्यक्ष के तौर पर सुपौल से युगल किशोर अग्रवाल और दरभंगा के नीरज खेडिया चुनावी मैदान में थे।उन्होंने बताया कि निवर्तमान अध्यक्ष महेश जालान का कार्यकाल पूरा हो रहा है। चुनाव में पीठासीन पदाधिकारी के रूप में बच्छराज नखत, प्रदेश चुनाव प्रभारी मोहन प्रसाद श्रीवास्तव ने मतदान संपन्न कराया। वही दोनों उम्मीदवारों के प्रतिनिधि के रूप में गोपाल खेतान और अमर कुमार दहलान सक्रीय दिखे। वहीं शांतिपूर्ण ढंग से मतदान कराने में ठाकुरगंज शाखा अध्यक्ष देवकी अग्रवाल, गणेश अग्रवाल, त्रिलोक अग्रवाल, अभिषेक गाडोदिया, अमित अग्रवाल, मोहन जैन आदि सक्रीय दिखे। वही अंतिम समय तक दोनों ही प्रत्याशी व उनके समर्थकों एवं मतदाताओं को अपने-अपने प्रत्यशियों के पक्ष में मतदान करने के लिए प्रेरित करते दिखे।
